अज्ञात वाहन के चपेट में आए आधा दर्जन मवेशी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने ढाई लाख का दिया मुआवजा, संदेहास्पद स्थिति में अधेड अज्ञात का क्षत विक्षत शव बरामद, एनटीपीसी विकास सलाहकार समिति का गठन

0
332

अज्ञात वाहन के चपेट में आए आधा दर्जन मवेशी, ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों ने ढाई लाख का दिया मुआवजा

टंडवा (चतरा)। बीते देर रात टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया मुख्य पथ पर उड़सू के समीप अज्ञात वाहन द्वारा आधा दर्जन मवेशियों को चपेट में लिए जाने के कारण पांच की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई, जबकि एक भैंसा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त सभी पशु केरेडारी थाना क्षेत्र के बुकरु निवासी पोखन यादव के थे। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कोल वाहनों से घटना होने का आरोप लगाते हुए अहले सुबह से परिचालन ठप्प करा दिया। जिससे आम्रपाली कोल परियोजना से कोयले की ढुलाई में लगे वाहनों की लगभग डेढ़ किलोमीटर तक लंबी जाम लग गयी। ग्रामीणों द्वारा समुचित मुआवजे की मांग पर सीओ विजय कुमार दास, पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन, विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा व अन्य जनप्रतिनिधियों ने पहल करते हुए कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों की ओर से भुक्तभोगी किसान को ढाइ लाख रुपए नगद मुआवजा दिलाया। उसके बाद लगभग 12 घंटे बाद कोल वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।
नोट फोटोः- लोगों से वार्ता करते पदाधिकारी

संदेहास्पद स्थिति में अधेड अज्ञात का क्षत विक्षत शव बरामद, क्षेत्र में मची सनसनी

टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बडगांव में सोमवार दोपहर जंगल में एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति का क्षत विक्षत शव संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने शव देखे जाने पर सूचना स्थानीय थाने को दिया। उसके बाद पुलिस निरीक्षक रंजीत रौशन ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो शव काफ़ी दिनों से घने जंगल के झाड़ियों में पड़े रहने के कारण सड़ चुका था। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस मामला दर्ज करते हुए शव के पहचान करने व मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

एनटीपीसी से विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सलाहकार समिति का गठन

टंडवा (चतरा): सोमवार को एनटीपीसी से विकास योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर टंडवा प्रखंड अंतर्गत गाड़ीलौंग में विकास सलाहकार समिति के चयन हेतु बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया शबीदा खातून व संचालन पंचायत सेवक थनु साव ने किया। जिसमें पूर्व समिति को भंग करते हुए गाडीलौंग से 5 सदस्यों कुलदीप दास, तिलेश्वर साव, प्रयाग दास, मुकेश कुमार प्रजापति एवं कृष्णा साहू का चयन किया गया। मौके पर सुनील चौरसिया, राजेश चौरसिया, सुधीर चौरसिया, सुबोध यादव, उपेंद्र यादव, शंकर बरई, मनोज यादव, विक्की चौरसिया, सोनू चौरसिया, मोहन साव, प्रेम राणा, मोइन अंसारी, मुकेश यादव, रविंदर दास, भीम साव, बिपिन यादव, दिलीप राम, किरण देवी, बबिता देवी, होरिल मियां, मोहन प्रजापति समेत अन्य मौजूद थे।