विद्यालय के पानी सप्लाई पंप को असामाजिक तत्वों ने किया तोड़फोड़, एचएम ने थाना में दिया आवेदन

0
53

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सलगा गांव में संचालित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में लगे पानी सप्लाई के पाइप के साथ सभी नल को असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा तोड़ दिया गया है। घटना बीते रात की है। इसकी जानकारी सुबह स्कूल खुलने के बाद साफ-सफाई के लिए जब पानी की जरूरत पड़ी और पानी लाने के लिए बच्चे गए तो देखा कि विद्यालय में लगे पानी सप्लाई पंप के साथ सभी नल टुटे हुए हैं। प्रधानाध्यापक अशोक कुमार दांगी ने विद्यालय की जांच कर पुरी जानकारी लेने के बाद इस संबंध में थाने में लिखित आवेदन दिया। साथ ही आने वाले दिनों के लिए भयभीत होते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से कानूनी सहायता की मांग की है।