समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत लांच इवेंट का आयोजन, डीडीसी ने कहा एचडीएफसी के सीएसआर मद एंव सपोर्ट संस्था के सहयोग से विकास की गति होगी तेज

0
302

पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड के उमाकांत पाठक मैदान उर्फ लालू मैदान में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत एचडीएफसी बैंक एंव सपोर्ट संस्था के तत्वावधान में परियोजना लांच इवेंटश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहु, अंचलाधिकारी उदल राम, प्रमुख मनिषा कुमारी, क्लस्टर हैड एचडीएफसी बैंक सौरभ रंजन, ब्रांच मैनेजर आशुतोष विमल, सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता के द्वारा संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं बुके, अंग वस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक के सीएसआर मद एंव सपोर्ट संस्था के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी। नई तकनीकि से शिक्षा को बढावे, कृषि कार्य में किसानों को सहयोग का अवसर निश्चित प्रदान होगी। क्षेत्र के महिलाओं हेतु आजिविका संवर्धन के लिए इस प्रकार की परियोजना सर्थक सिद्ध होगी। साथ ही उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में अविलंब स्थल चयन कर कोल्ड स्टोरेज बनाने की घोषणा भी की। साथ ही डीडीसी ने एचआरडीपी परियोजना अंतर्गत सिरकोल में स्मार्ट स्कूल एंव पत्थलगडा में माडल आंगनबाडी का उद्घाटन फिता काटकर किया। बीडीओ ने परियोजना के लिए चार पंचायत के पंद्रह गांव में कार्य करने की सराहना करते हुए सहयोग करने की बात कही। वहीं अंचलाधिकारी ने भी परियोजना के कार्य की सराहना की। प्रमुख ने भी परियोजना को सफल करने में सहयोग करने की बात कहीं। क्लस्टर हैड एचडीएफसी बैंक सौरभ रंजन ने परियोजना के बारे विस्तृत जानकारी दी। ब्रांच मैनेजर ने भी परियोजना कार्य की विस्तापूर्वक जानकारी दी। सपोर्ट संस्था के सचिव भवानी शंकर गुप्ता ने सम्पूर्ण सपोर्ट संस्था के कार्य एंव एचआरडीपी परियोजना के बारे बताया व जिला एंव प्रखंड प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मौके पर सिंघानी मुखिया राधिका देवी, बरवाडीह मुखिया महेश दांगी, नोनगांव मुखिया कुमारी संगीता सिंह, मीना देवी, शिव वच्चन सिंह, प्रोग्राम मैनेजर अभिषेक शंकर, कौशिक कुमार एवं सपोर्ट संस्था के तमाम कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।