
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी टीम ने एसडीओ कार्यालय में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की कार्रवाई से अनुमंडल कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और सभी कर्मी सकते में आ गए। मालूम हो कि इचाक पंचायत अंतर्गत नावाटांड़ निवासी प्रथम पक्ष अनिल कुमार पिता स्व. हेमराज महतो और द्वितीय पक्ष प्रदीप कुमार पिता स्व. लालमणि महतो के बीच भूमि विवाद था। इस बाबत वाद संख्या 21/2023-24 सिमरिया एलआरडीसी कार्यालय में लंबित था। मामले को लेकर प्रथम पक्ष स्व. हेमराज महतो के पुत्र अनिल कुमार से कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब ने एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि विवाद के पक्ष में निर्णय कराने के नाम पर कुल 40 हजार रुपये की मांग की थी। जिसमें पहली किस्त के रूप में कंप्यूटर ऑपरेटर ने अनिल कुमार से 10 हजार रुपये ले रहा था। इसी बीच पूर्व से घात लगाए एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को हजारीबाग ले गई। एसीबी एसपी आरिफ इकराम ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।