न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। बीते रात सिमरिया और पत्थलगडा थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में दो पिकअप वाहन से सात चक्को की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। इस बाबत पीड़ित वाहन मालिक द्वारा संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक खुर्द निवासी उमेश कुमार सिंह की पिकअप वाहन घर के पास खड़ी थी। इस दौरान चोरों ने सीसी कैमरे से बचकर पिकअप वाहन के चारों चक्के खोलकर ले गए। पीड़ित वाहन मालिक ने बताया की 2 दिन पूर्व सब्जी ढोने के लिए वाहन में नए टायर लगाए गए थे। इसके अलावे चोरों ने पत्थलगडा थाना के नावाडीह में धरम साउण्ड के पिकअप वाहन से तीन चक्के खोल लिए। इस घटना से वाहन मालिक को लाखों रुपए का नुक़सान हुआ है। चोरों के आतंक से वाहन मालिक काफी परेशान हैं। एक सप्ताह पूर्वी चोरों ने दोनों गांव के एक दर्जन वाहन से बैटरी की भी चोरी कर ली थी।
दो पिकअप वाहन से कर ली गई सात चक्के की चोरी
For You