न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। भाजपा के चतरा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता के अध्यक्षता में वीर बाल दिवस सह बौद्धिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि यह दिन सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए मनाया जाता है। इन युवा साहिबजादों ने धर्म और मानवता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मिथलेश गुप्ता ने किया। जबकी बीर बाल दिवस सह बौद्धिक संगोष्टी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह, जिला कार्यक्रम प्रभारी ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, सदर विधायक जनार्दन पासवान, सरदार सतपाल सिंह ने बीर बाल दिवस पर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में सरदार ज्ञान सिंह, सरदार सजन सिंह, सरदार प्रताप सिंह, सरदार बलवंत सिंह, सरदार समरजीत सिंह, सरदार सोनल सिंह, सरदार पीयूष सिंह, सरदार सिंह, सरदार संदीप सिंह, सरदार अमन सिंह, सरदार आशीष सिंह, सरदार निखिल सिंह सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति के सभी सदस्य आदि शामिल थे।