जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु निरंतर छापेमारी व जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश

0
257

चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम 13 जनवरी 2025 में हुए जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन परिवहन व भंडारण के रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सीटीओ में निहित सभी शर्तों का अनुपालन सख्ती के साथ सुनिश्चित करने हेतु महाप्रबंधक, आम्रपाली को निर्देशित किया गया। बॉडी एक्सटेंडेड वाहनों को लेकर महाप्रबंधक, आम्रपाली द्वारा बताया गया कि कोलियरी क्षेत्र में कोयला का परिवहन में बॉडी एक्सटेंडेड वाहनों का उपयोग नहीं की जा रही है। वहीं उपायुक्त द्वारा अवैध खनन के विरूद्ध अंचलवार व कार्यालयवार कृत कार्रवाई की समीक्षा करते हुए अवैध खनन के विरूद्ध धीमी कार्रवाई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी सदस्यों को विशेषकर सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान में तेजी लाते हुए अवैध बालू/पत्थर/कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्ता के विरूद्ध प्राथमिकी/नियमानुसार दण्ड राशि की वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा में अंचल अधिकारी, चतरा द्वारा माह जनवरी, 2025 में शून्य कार्रवाई के संदर्भ में पृच्छा के आलोक में बताया गया कि बालू हंटरगंज अंचलान्तर्गत जेएसएमडीसी लिमिटेड के संचालित वैध बालूघाट/स्टॉकयार्ड से ई-परिवहन चालान के माध्यम से ट्रैक्टरों द्वारा बालू का परिवहन किया जा रहा है। इस पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि परिवहनकर्त्ता द्वारा प्रस्तुत किये जा रहे ई-चालान के वैधता की जांच करें। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि जनवरी एवं फरवरी, 2025 में 03 पत्थर खनन पट्टों की प्रशाखीय मापी का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि शेष चालू पत्थर खनन पट्टों का मार्च, 2025 के पूर्व पूर्ण कर मापी प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे। आगे खनन पदाधिकारी ने माह-जनवरी तक के तुलनात्मक कार्रवाई प्रतिवेदन की जानकारी देते हुए कहा वित्तीय वर्ष 2023-2024 में खनिज लोड पकड़े गए 128 वाहनों को जप्त करते हुए 78 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन 82 वाहनों को जप्त कर 1862194 रुपया जुर्माना राशि वसूली गई है। वहीं 2024-25 में अब तक खनिज लोड 148 वाहनों को जप्त करते हुए 83 प्राथमिकी दर्ज की गई है। अवैध परिवहन में 164 वाहनों से 2508162 रुपया की जुर्माना राशि वसूली गई। बैठक में डीएफओ उत्तरी राहुल मीणा, एसडीओ सिमरिया सन्नी राज, एसडीओ चतरा जहूर आलम, जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो, डीटीओ इन्द्र कुमार, सभी संबंधित एसडीपीओ, टंडवा कोल परियोजनाओं के अधिकारी, सभी संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।