महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सुबह से ही लगने लगी थी कतारें

0
198

चतरा/गिद्धौर। महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार को जिला मुख्यालय के साथ सभी प्रखंड़ों में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। हिन्दू धार्मिक मान्यता है कि आज ही भगवान भोलेनाथ का माता पार्वती से विवाह हुआ था। जिले के शिवालयों में सुबह से ही भजनों की गूंज के साथ पूजा-अर्चना का दौर शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार किया। सुबह महाआरती के साथ विशेष पूजा की गई। भक्तों ने भगवान शिव को दूध, पंचामृत, फल और पुष्प अर्पित करने के साथ धतूरा, बिलपत्र, दूब, अबीर, गुलाल, भस्म, कनेर और गुड़हल के फूल भी चढ़ाए गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रमुख मंदिरों में पुलिस तैनात रही। भक्तों का मानना है कि शिव की आराधना से मनुष्य के कष्टों का निवारण होता है। गिद्धौर प्रखंड के बटेश्वर शिव मंदिर, कालेश्वरी शिव मंदिर के साथ सलगा, कटघरा, गांगपुर, बलबल, पेक्सा व बारिसाखी आदि शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया। वही मंदिर कमिटी के लोग भी श्रद्धालुओं को सहयोग करने के साथ आवश्यक व्यवस्थाएं की।