दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, हुई पत्थरबाजी, कई घायल, पुलिस बल की हुई तैनाती

0
270

हजारीबाग। बुधवार को हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरौन गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। सूत्रों के अनुसार इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी हुई। जिसमें कई लोगों को गंभीर घायल हो गए हैं। वहीं उपद्रवियों ने आक्रोश में आकर तीन बाइक व एक कार को आग के हवाले करने के साथ एक बाइक और एक ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती गांव में करने के साथ वरीय अधिकारी घटनास्थल पर तैनात है। वहीं स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण बताई जा रही है। पुलिस व प्रशासन मामले को शांत कराने में जुट गई है। उपायुक्त नैंसी सहाय ने इस संबंध में कहा है कि बुधवार को इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर मारपीट हुई। जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। फिलहाल उक्त गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। अभी स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है।

प्राप्त सूत्रों के अनुसार हजारीबाग जिले के इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो पक्षों में बहस होने के बाद मारपीट और पथराव हो गया। इस दौरान जिसके हाथ में जो आया लोग उसी से एक दूसरे पर हमला करने दिखे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया।