झारखण्ड/गुमला: रामगढ़ के प्रभात महतो के बेहतरीन शतक व आशीष के पांच विकेट के बदौलत रामगढ़ ने दुमका को 212रनो के विशाल अंतर से पराजित किया. जिला मुख्यालय के शहीद तेलगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे जे एस सी ए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-23 राज्य स्तरीय मुकाबले में सोमवार को रामगढ़ की टीम ने दुमका के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अच्छी शुरुआत के साथ प्रभात कुमार महतो के 101रनो की शतक व निशांत कुमार 48, राहुल राज 38,नवाजूर रहमान 28,आशीष 20रनो के सहारे निर्धारित 50ओवरो में आठ विकेट के नुकसान पर 340रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. दुमका के प्रीत सिंह को तीन व अंकित राउत को दो विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुमका की पूरी टीम 23.3ओवरो में 128रनो पर सिमट गयी. टीम की ओर से अंकित राउत ने 48, अंकुश राउत 23व सचिन कुमार ने 19रनो का योगदान दिया. रामगढ़ के आशीष ने पांच विकेट चटकाए. रोहित को दो व विकास, मोहम्मद शोहल को एक-एक विकेट मिला. रामगढ़ के प्रभात महतो मैन ऑफ़ द मैच बने.टी आर डी ओ अनवर मुस्तफ़ा, अंपायर कांजीलाल, ओ पी राय, जिला संघ के सचिव जीतेन्द्र सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच को पांच हजार कैश व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौक़े पर मनोज चौधरी, सुनील सिंह, आयुष अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश, अंकित विश्वकर्मा, सन्नी साहू, शशि प्रकाश, मधुसूदन उरांव, बिनीत नाग सहित अन्य उपस्थित थे.