
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बारीसाखी पंचायत के मायाडीह गांव में आत्मा राज्य सहायता अनुदान अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता वैज्ञानिक शिवेंद्र दुबे और संचालन बिटीएम प्रभात कुमार ने किया। शिवेंद्र दुबे ने बताया कि गेहूं, आलू, प्याज, लहसुन में जैविक खाद का उपयोग करें। ताकि उपजाए गए फसल काफी समय तक हरा भरा रहेगा एवं खेत की ऊर्जा बची रहेगी। आगे उन्होंने बताया की रासायनिक दवा खाद की उपयोग करने से दिन प्रतिदिन किसानों की जमीन बंजर होती जा रही है और आने वाले दिन में रासायनिक दवा खाद के इस्तेमाल से जमीन बंजर हो जाएगा। जहां कोई भी फसल नहीं उगाया जा सकता है। मौके पर कृषक मित्र प्रसादी पासवान, अवध कुमार दांगी, अनिल कुमार, सोनी देवी, आरती देवी, अंजू देवी, कामेश्वर पासवान, रंजन पासवान, श्यामलाल रविदास सहीत दर्जनों किसान उपस्थित थे।