महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को अंगवस्त्र और स्मृतिचिह्न देकर किया गया सम्मानित

0
139

चतरा/इटखोरी। जिले के उपायुक्त रमेश घोलप ने महोत्सव के आखिरी व अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इटखोरी महोत्सव के उद्घाटन से लेकर समापन तक तीन दिनों में जितना प्यार जितना उत्साह यहां के लोगों ने कलाकारों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया, इसके लिए जिला प्रशासन तहे दिल से धन्यवाद देता है। इस आयोजन को सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम ना रखते हुए आम लोगों के कार्यक्रम बनाने में जिले के साथ इटखोरी वासियों का अहम योगदान रहा है। साथ ही मीडिया का भी अहम योगदान रहा है। चाहे व प्रिंट मीडिया हो, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हो या फिर सोशल मीडिया, सभी ने इस महोत्सव को इसकी विशेषताओं को इसके आयोजन में जो कलाकार आए थे इनके परफॉर्मेंस को लेकर लगातार लिखा है। इस बार के कार्यक्रम में यह प्रयास रहा था कि जो हमारे स्थानीय कलाकार हैं उनको भी इस मंच पर अपने प्रतिभा को दिखाने का मौका मिले। देश के जाने माने कवि, गायक समेत अन्य कला के जो भी माध्यम हैं उन्हें इस मंच पर लाने का प्रयास रहा। कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने के लिए बैठक कर सुझाव भी लिए गए थे। इस दौरान महोत्सव में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को अंगवस्त्र और स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनील कुमार सिंह, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बरही विधायक मनोज यादव, उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी, डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, एसी अरविंद कुमार, जेएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा सहित कई गणमान्य शामिल हुए।