आतिशबाजियों के साथ तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2025 का भव्य समापन…

0
421

आतिशबाजियों के साथ तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2025 का भव्य समापन, अंतिम सांसकृतिक शाम में गायक के सुरों पर थिरकते दिखे श्रोता, हास्य कवि सम्मेलन में हंसी और ठहाकों की सुनाई दी गूंज

चतरा/इटखोरी। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव 2025 का भव्य व शांतिपूर्ण समापन शुक्रवार देर रात आतिशबाजियों के साथ हुआ। इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित माता भद्रकाली मंदिर परिसर में 19, 20 एवं 21 फरवरी को आयोजित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में देश के जाने माने एवं स्थानीय कलाकारों ने अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और महोत्सव को यादगार बनाया। वहीं कवि सम्मेलन, पाइका नृत्य, छाउ नृत्य, नाटक समेत अन्य प्रस्तुति को देख दर्शकों ने खूब मनोरंजन किया। राजकीय इटखोरी महोत्सव के अंतिम व आख़िरी दिन 21 फरवरी को प्रसिद्ध हास्य कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना, कवियित्री पद्मिनी शर्मा, स्वंय श्रीवास्तव एवं राजेश अग्रवाल ने अपने कविताओं से बनाया यादगार शाम।

डॉ. सर्वेश अस्थाना के हास्य कविताओं को सुन श्रोताओं ने खूब मनोरंजन किया। वहीं पद्मिनी शर्मा ने नारी पर आधारित शब्दों से पिरोई कविता सुनाई और नारी सम्मान का एक अच्छा संदेश दिया। श्रोताओं ने भी तालियों से कवियित्री का उत्साहवर्धन किया। प्रेम कवि राजेश अग्रवाल और स्वयं श्रीवास्तव ने भी अपनी कविताओं के प्रस्तुति से शमा बांधा। वहीं चतरा जिले के लोकगायिका अनुज्ञा शर्मा, सोनी टीवी के सुपर स्टार सिंगर सीज़न 3 के विजेता अथर्व बक्सी, दिवस कुमार धनबाद, अभिषेक प्रधान, आर्यन रॉय ने अपने सुरों के जादू से जलवा बिखेरा और इस पल के साक्षी लोग बनें। चतरा जिला निवासी गायक आर्यन रॉय के गानों का ऐसा जादू चला कि लोग होली गाने की मांग करने लगे, जिसपर गायक आर्यन रॉय ने पारिवारिक फिल्म बागवान के गाने होरी खेले रघवीरा अवध में गाकर श्रोताओं का दिल जीता। जबकी जिले के स्थानीय सिमरन डांस एकेडमी एण्ड ग्रुप द्वारा नागपुरी एवं खोरठा डांस की प्रस्तुति की गई। महोत्सव के सांसकृतिक कार्यक्रमों का आंनद आम लोगों के साथ अतिथियों व अधिकारियों ने भी लिया।