किसान के घर में लगी आग, 40 हजार नकदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक, वज्रपात के चपेट में आने से दुधारु मवेशी की मौत

0
156

किसान के घर में लगी आग, 40 हजार नकदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक

इटखोरी (चतरा)। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनखेरी पंचायत के परसौनी गांव में बीते देर रात किसान तुलसी यादव के कच्चे घर में आग लगने से 40 हजार नकदी एवं अनाज समेत लाखों की संपत्ति जलकर खाख हो गई। पीड़ित परसौनी निवासी किसान श्री यादव के पुत्र विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार देर रात मेरे घर में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा आनज, 40 हजार रुपए नकद के साथ लाखों रुपए का घरेलू सामान जल कर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद घर वालों की चीख-पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद एवं फायरब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक लगभग सामान जल वुके थे। घटना की सूचना मिलते ही इटखोरी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

वज्रपात के चपेट में आने से दुधारु मवेशी की मौत

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के दुवारी गांव में बीते देर शाम वज्रपात के चपेट में आने से एक दुधारू मवेशी की मौत हो गयी। मवेशी दुवारी गांव निवासी छोटू यादव पिता बिशुन गोप का का है। भुक्तभोगी ने बताया कि मवेशी चर रहे थे तभा अचानक बारिश के साथ बज्रपात हो गया। जिससे मवेशी की मौत घटनास्थल पर हो गयी। छोटू यादव अत्यंत गरीब परिवार से है और दूध बेचकर अपने परिवार का लालन पालन करता था। मवेशी के मरने से 25 हजार का नुकसान व परिवार के पालन पोषन पर आफत आ गई है।