संकट मोचन सेवा समिति महोत्सव में 5 रुपए में एक बोतल पानी व महा प्रसाद करा रह उपलब्ध

0
158

इटखोरी( चतरा)। तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव में मां भद्रकाली पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए संकट मोचन सेवा समिति पुराना अखाड़ा कृषि फार्म इटखोरी के द्वारा पेयजल (मिनरल वाटर) व महाप्रसाद का वितरण मात्र 5 रुपए में किया जा रहा है। समिति के सदस्य देव कुमार सिंह, लखन राम, भागीरथी गुप्ता, टून्नी सिंह, जनार्दन सिंह, अरुण राय, जय सिंह, विजय सिंह, प्रकाश केशरी, राजू केशरी समेत अन्य सदस्यों के अथक प्रयास से लगातार कई वर्षों से महोत्सव समेत कई धार्मिक व सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर सहयोग करते आ रहे है। इस महोत्सव में सस्ते मूल्य पर पानी उपलब्ध होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल रही है। समिति के लोग रात-दिन शिविर में रहकर पानी व महाप्रसाद का वितरण कर रहे हैं। ज्ञात हो कि इसीं समिति द्वारा कृषि फार्म में संकट मोचन मंदिर का भी निर्माण कराया का रहा है।