
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा पंचायत अंतर्गत जजलो गांव निवासी महेशी यादव के 40 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण यादव ने अपने घर में ही साड़ी के फंदे में लटक कर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह उसका शव साड़ी के फंदे से लटका मिला। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही हंटरगंज थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के पास से एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। इधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया। लक्ष्मण ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।