गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत जवाहर फुटबॉल मैदान में चल रहे गिद्धौर प्रीमियर लीग सीजन 2 का समापन रविवार को किया गया। फाइनल मुकाबले में हिंदुस्तान फाइटर ने टॉस जीतकर निर्धारित 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 148 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी टाइटंस टाइगर की टीम ने 8 विकेट पर 123 रन बना पाई और हिंदुस्तान फाइटर ने 25 रन से सीजन 2 का मुकाबला जीत लिया। समापन के मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रज किशोर तिवारी ने विजेता हिंदुस्तान फाइटर को शील्ड व 31000 का डमी चेक दिया। साथी उपविजेता टाइटन टाइगर को शील्ड व 21000 का डेमी चेक दिया गया। इस दौरान जिप उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को नशा छोड़ खेल की ओर आकर्षित होने की बातें कही। मौके पर सीजन 2 के अध्यक्ष निरंजन दांगी, मुखिया निर्मला देवी, विनोद पासवान व प्रेम राणा आदि मौजूद थे।