
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित तीन परीक्षा केन्द्रों का शनिवार को औचक निरीक्षण किया। झारखंड अधिविध परीक्षा परिषद, रांची द्वारा प्रखंड सिमरिया अंतर्गत राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय सिमरिया, सिमरिया इंटर कॉलेज, किसान उच्च विद्यालय डाड़ी में बनाए गए परीक्षा केंद्र में पहुंचकर बीडीओ ने सीसीटीवी, कंट्रोल रूम की जांच की। बीडीओ ने इस दौरान केंद्राधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों आदि को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।