
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारिसाखी पंचायत में झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायत कमेटी के पुर्णगठन को लेकर किया गया। जिसमें मुख्य रूप से गिद्धौर प्रखंड प्रभारी पंकज प्रजापति के साथ झामुमो नेता बैजनाथ कुमार दांगी, यदुनंदन पांडेय, राजेश कुशवाहा, विनोद ठाकुर, देवनारायण दांगी, कामदेव दांगी आदि मौजूद थे। बैठक में गिद्धौर पंचायत से पंचायत अध्यक्ष ज्ञानी दांगी एवं बारिसाखी पंचायत से मनोज दांगी का चयन किया गया है। वहीं रविंद्र कुमार उपाध्यक्ष, आशिक मियां सहसचिव, सिकंदर कुमार कोषाध्यक्ष, संदीप दास संगठन सचिव अजय सोनी तथा बारिसाखी पंचायत से उपाध्यक्ष संजय यादव, सचिव रमेश दांगी, सह सचिव सोनू पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदेव दांगी, संगठन सचिव सत्येंद्र दांगी, देवदीप पासवान व कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए हैं।