जेएसएलपीएस के तहत जेंडर सीआरपी की ली गई परीक्षा, बीपीएम के नेतृत्व में किया गया रिजल्ट जारी

0
207

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सीएलएफ छः घरवा में जेएसएलपीएस के तहत संचालित ऑफिस में जेंडर सीआरपी की परीक्षा 15 फरवरी को प्रभारी बीपीएम सुरेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में ली गई। जिसमें कुल 14 परीक्षार्थी शामिल हुए। बीपीएम ने बताया कि परीक्षा के उपरांत तुरंत कॉपी जांच कर रिजल्ट बताया गया। जारी रिजल्ट में तीन फेल एवं 11 उत्तीर्ण हुई। बीपीएम ने आगे बताया कि अब आगे के कार्य के लिए जिले को अग्रसित कर दिया गया है। परीक्षा समपन कराने में एडमिन अमरजीत सिंह, सीसी सरदार जितेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, सीएलएफ की लेखपाल शीला कुमारी, सचिव सुमन कुमारी, कोषाध्यक्ष गुड़िया देवी, बीओडी मेम्बर कृति देवी, मीना देवी, प्रतिमा देवी, जया देवी, सुनीता देवी, आषा कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।