पंचायत भवन में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक, योजनाओं व कार्यक्रमों को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
180

सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड के हुरनाली पंचायत भवन में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने समीक्षात्मक बैठक की। बैठक मुख्या रुप से पंचायत में संचालित सरकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्यवन एवं विभागों के पदाधिकारी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करनो को लेकर किया गया था। जिसमें पंचायत में संचालित योजनाओं की एजेंडावार समीक्षा की गई। सर्वप्रथम शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सभी विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, पीएम आवास योजना अंतर्गत छूटे लाभुको के सर्वे का कार्य पीडब्लूएल सूची के अनुसार अविलंब पूर्ण करने को कहा गया। वहीं अबुआ आवास के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम जेएसएलपीएस द्वारा चलाने की बात कही। मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित फोटो हो खेल मैदान योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, आम बागवानी आदि की समीक्षा की गई। प्राथमिक विद्यालय टेटुआतरी का भवन बिल्कुल जर्जर होने की जानकारी मिलने पर बीडीओ ने डीएमएफटी मद से नया भवन बनाने हेतु ग्राम सभा कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश मुखिया को दिया गया। मनरेगा योजना के तहत कुप योजना का लाभ आम बागवानी योजना के लाभुको को ही देने की बात कही। वहीं आपसी सहमति एवं बंटवारा के आधार पर जमाबंदी का कार्य करने हेतु जागरुक करने का निर्देश सभी राजस्व उपनिरीक्षक को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी को आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु पंचायत में कैंप लगाने को कहा गया। बैठक के उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विद्यालय, मनरेगा से संचालित आम बागवानी, कूप एवं अबूआ आवास योजना अंतर्गत निर्मित हो रहे आवासों का स्थल निरीक्षण कर पंचायत सचिव को योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचल, बाल विकास परियोजना, बिजली विभाग, आपूर्ति, मनरेगा, आवास, 15वें वित्त, स्वास्थ्य, कृषि, पंचायती राज, जेएसएलपीएस, पशुपालन, पेयजल आदि विभागों के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।