चंद महिने पहले करोड़ों रुपए से नव निर्मित अस्पताल में दरार, गहरे दरार हैं बड़े राजदार ! इससे निकले मलाई खाकर साहब हो गये मालामाल

0
111
नव निर्मित अस्पताल में पड़ा गहरा दरार

टंडवा (चतरा): सीसीएल द्वारा प्रखंड क्षेत्र में संचालित आम्रपाली कोल परियोजना में महज चंद महीने पहले होन्हें में बने करोड़ों रुपए की बिल्डिंग में बड़े- बड़े बने दरार से यहां हो रहे भारी लूट खसोट साफ- साफ़ दिखने लगा है। जाहिर है, मैनेजिंग के दम पर यहां किस कदर धांधली मची हुई इसका अंदाजा आंखों में पर्दे लगे लोगों को नहीं दिख सकता। दरारों से दर्द बयां कर रहे अस्पताल का निर्माण धनबाद के रंग बहादुर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया। जिसने प्रबंधन का संरक्षण पाकर मनमर्ज़ी से काम किये तथा उक्त अस्पताल निमार्ण कार्य के ठेके को जैसे- तैसे करवाकर अब तो अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर जा चुका है। ऐसे में सवाल उठता लाजिमी है कि आखिर ऐसी अनियमितताओं पर सीसीएल प्रबंधन ने चुप्पी साधकर देखता क्यों रहा! क्या संवेदक रंग बहादुर कंस्ट्रक्शन कंपनी के रंग में रंगकर इस तरह से रुपये के लूट खसोट के दौरान बहती गंगा में संबंधित सीसीएल के अधिकारियों ने भी भरपूर डूबकी लगाये हैं? अब तो कानाफूसी हो रहा है कि चंद महिनों में हीं जर्जर हो चुके अस्पताल में इलाज कराने वाले विस्थापित -प्रभावित क्षेत्र के मरीज आखिर कितने सुरक्षित होंगे !? कोयले चमक परखने में पारंगत साहब के करतुतों का पोल केंद्रीय एजेंसियों से उच्चस्तरीय जांचोपरांत खोलने मांग की जा रही है।