तीन दिवसीय इटखोरी महोत्सव की तैयार में लगा जिला प्रशासन, कार्यक्रम स्थल का डीसी और एसपी ने लिया जायजा, दिए कई अवश्यक दिशा निर्देष

0
428

इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी स्थित ऐतिहासिक माता भद्रकाली मंदिर परियर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। बुधवार को उपायुक्त रमेश घोलप व एसपी विकास कुमार पांडये अधिकारियों संग महोत्सव स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान मानस परिसर, सेमिनार स्थल में हो रहे तैयारियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों ने संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देष दिया। उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव भव्य आयोजन किया जाएगा। वहीं एसपी ने महोत्सव स्थल में सुरक्षा का जायजा लिया। ज्ञात हो कि 2015 से लगातार राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन हर वर्ष 19, 20 व 21 फरवरी को होते आ रहा है। उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव के लिए कलाकारों का चयन कर लिया गया है। जायाजा लेने के दौरान उप विकास आयुक्त अम्रेंद कुमार सिन्हा, एसडीओ सन्नी राज, एसडीओ चतरा आदि शामिल थे।