
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी भीम भुइंया की पत्नी संजू देवी ने अपने पति के 13 दिनों से लापता होने की सूचना बुधवार को पुलिस को आवेदन देकर की है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मेरे पति मजदूरी का काम करने कर्नाटक गए थे। कर्नाटक के हुगली रेलवे स्टेशन में बीते 29 दिसंबर को बात हुई। इसके बाद से बात नहीं हो रही है और मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है। साथ ही आवेदन में बताया गया है कि कर्नाटक में मजदूरी का काम राजेश नमक मलिक के यहां करता था। मालिक को फोन किया तो बताया कि तुम्हारा पति पूरा हिसाब लेकर घर चला गया है। परंतु 13 दिन बीत गए पर अब तक मेरे पति भीम भुइंया वापस घर नहीं आए हैं। विवाहीता ने पुलिस से अपने पति का पता लगाने की गुहार लगाई है।