
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संत शिरोमणि रैदास की 648 वीं जयंती बुधवार को हर्षाेल्लास पूर्वक मनाई गई। प्रखंड के गाडिलौंग, टंडवा, कोयद, कसियाडीह, खधैया समेत अन्य जगहों में प्रतिमा स्थापित कर पूजन किया गया। किसुनपुर के दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। इस उत्सव में शामिल लोगों ने जयकारा लगाते हुवे लुकुईया नदी से विधिवत पवित्र जल लाकर पूजा अर्चना किया। वहीं संत शिरोमणि की मधुर अमृतवाणी से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। पूजा समिति के पदाधिकारियों पूजा पंडाल को आकर्षक साज़ सज्जा से सुशोभित करते हुवे पूजा सफल बनाने हेतु पूरी तन्मयता से लगे रहे।