
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ कार्यालय में बीडीओ राहुल देव ने सीओ, वन पाल व पुलिस के साथ मंगलवार को बैठक किया। बीडीओ ने प्रखंड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती नहीं होने देने व छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध बालू उत्खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया। अवैध बालू भंडारण व वाहन से बालू लाद लाते पकड़े जाने पर करवाई करने की कोशिश बात कही। बैठक में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, प्रभारी वन पाल रूपलाल कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक रंजय सिंह मौजूद थे।