सदस्यता अभियान को लेकर राजद की हुई बैठक

0
200
कुंदा(चतरा)। मंगलवार को सदस्यता अभियान को लेकर राजद की महत्वपूर्ण बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता मे कुंदा मेन चौक के समीप की गई। इस बैठक में पार्टी के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश समेत अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक के दौरान सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा हुई और इसे और तेज कर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया गया। बैठक मे उपस्थित कई वक्ताओ ने पार्टी मे नए सदस्यों को जोड़ने की पहल पर विस्तार पूर्वक अपने विचारों को रखा। वक्ताओ ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हैं और अधिक से अधिक लोगो को पार्टी के विचारधारा से जोड़ना हैं।बैठक में जिला अध्यक्ष, युवा जिलाध्यक्ष प्रतिक प्रकाश अंगार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, अनिल यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।