बोल बम के उद्घोष से गूंजेगा लोहरदगा, यह आयोजन आस्था की एकता का प्रतीक: गौरव आर.पी. अग्रवाल

Anita Kumari
2 Min Read
Oplus_16908288

आज निकलेगी विशाल काँवर यात्रा, शिव-पार्वती की झांकी और जागरण का होगा आयोजन, भव्य झांकी, जागरण व महाआरती से गूंजेगा “बोल बम” का उद्घोष

लोहरदगा। श्रावण मास के पावन अवसर पर लोहरदगा के बरवाटोली स्थित मनोकामना सिद्ध दुर्गा मंदिर से आज प्रातः 8:00 बजे विशाल काँवर यात्रा निकलेगी, जो गुमला के देवाकी बाबा धाम तक जाएगी। आयोजन में भव्य शिव-पार्वती झांकी, भक्ति जागरण, महाआरती और भजन संध्या का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव आर.पी. अग्रवाल ने आयोजन को लेकर कहा की यह सिर्फ धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि श्रद्धा, संस्कृति और सामाजिक एकता का संगम है। बोल बम के जयकारों में एक ऊर्जा है, जो हर दिल को जोड़ती है। ऐसे आयोजन हमारे सनातन मूल्यों को जीवंत करते हैं। उन्होंने सभी धर्मप्रेमियों, संगठनों और युवाओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे ऐतिहासिक बनाएं। वही आयोजन के प्रेरक जय श्रीराम समिति के अध्यक्ष एवं आजीवन संरक्षक सुनील अग्रवाल ने कहा कि काँवरिया संघ, बरवाटोली, लोहरदगा द्वारा की गई व्यवस्था के तहत सैकड़ों शिवभक्त काँवर यात्रा में भाग लेंगे और श्रद्धा-उत्साह के साथ “बोल बम” का उद्घोष करेंगे। आयोजन की भव्यता को देखते हुए मंदिर परिसर में गंगाजल की व्यवस्था की गई है। आयोजन में शिव-पार्वती की भव्य झांकी, भक्ति जागरण, महाआरती और भजन संध्या का विशेष आयोजन होगा। काँवर यात्रा की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और श्रद्धालु शिवभक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त डॉ. ताराचंद, पुलिस अधीक्षक लोहरदगा सादिक अनवर रिज़वी एवं गुमला के पुलिस अधीक्षक हारीस बिन जमां करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में गौरव आर.पी. अग्रवाल उपस्थित रहेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में राजीव रंजन, अजातशत्रु, सुरज सिंह, विवेक अग्रवाल, डॉ. राजीव रंजन, अभय अग्रवाल, साई मनीष अग्रवाल, आनंद पांडेय, और विजय प्रजापति समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *