कैरो में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में मारपीट, मामला दर्ज 

0
83
कैरो में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में मारपीट, मामला दर्ज
कैरो / लोहरदगा : थाना क्षेत्र के ग्राम कैरो में दो परिवारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। दोनों परिवार वालो ने थाना में लिखित आवेदन देकर थाना में मामला दर्ज कराया है। अभिमन्यु प्रसाद साहू उम्र 38 वर्ष पिता स्व.जनार्दन साहू ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि अनिल साहू पिता स्व.बालेश्वर साहू एवं मीणा देवी पति अनिल साहू ने आवास निर्माण कर रहें दीवार को गाली गलौज करते हुए यह कह के तोड़ दिया की दीवार से मेरा खिड़की बन्द हो रहा है वंही अनिल साहू ने मेरी पत्नी को गाली गलौज करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिया साथ ही प्रताप साहू पिता स्व.जनार्दन साहू का अण्डा चौमिन दुकान में रखे खाने का समान आदि को फेक दिया एवं मीणा देवी ने चौमिन दुकान का 2500 रुपया भी चुरा ली।इस मामले पर कांड संख्या 18/23 धारा 427,504,341,323,354,375, 34 आईपिसी के तहत मामला दर्ज किया तो वंही अनिल साहू उम्र 58 वर्ष पिता स्व.बालकेश्वर साहू ने अपने लिखित आवेदन में कहा है कि अभिमन्यु प्रसाद साहू,प्रताप साहू एवं राजेश साहू पिता स्व.जनार्दन साहू ने आवास निर्माण से खिड़की बन्द होने को लेकर मना करने पर तीनों भाइयों ने मुझे एवं मेरी पत्नी मीणा देवी को मार पीट करते हुए गले से सोना का एक चैन छीन लिया वंही मार पीट में मुँह पर चोट लगी जिसका ईलाज कुडू में हुआ।मामले को लेकर कैरो थाना कांड संख्या 19/23 धारा 341,323,504,379,506 ,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे के करवाई कर रही है।