स्टील हाउस प्रतिष्ठान का बीडीओ व मुखिया ने किया उद्घाटन

0
56

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। बुधवार को पत्थलगड़ा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सिमरिया रोड स्थित रामपुर में लकी स्टील हाउस प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया गया। प्रतिष्टठान का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कलीन्द्र साहू, मुखिया संदीप कुमार सुमन, बीपीओ राजेश्वरी रजक व युगेश्वर दांगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। दुकान संचालक मोहम्मद तौसीफ ने बताया कि हमारे यहां स्टील रेलिंग, गेट, ग्रिल, खिड़की, दरवाजा इत्यादि सामग्री बनाई जाती है एवं स्टील के सारे सामग्री उचित दामों में उपलब्ध हैं। मौके पर मोहम्मद साहब हांफी, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आरिफ, योगेश्वर प्रसाद दांगी आदि उपस्थित थे।