हाईवा के उत्पात से लोग रहते हैं दहशत में

0
50

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र में दिन प्रतिदिन हाईवा से ग्रामीण का दिल दहलते रहता है। ना जाने कब कहां किसके साथ घटना या दुर्घटना हो जाए। जबकी इसकी फिक्र क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को नहीं है। गिद्धौर में नो एंट्री की मांग प्रशासन से सरकार तक किया जा रहा है। परंतु इसे देखने सुनने वाला कोई नहीं है। रोड के किनारे बसे ग्रामीणों की नींद रात को भी चौन से नहीं आती। गिद्धौर थाना गेट के समीप खडे ट्रक में मंगलवार देर रात जेएच 02 बीपी 7750 हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गये। हाईवा में चालक और उपचालक दोनो थे। उपचालक कटकमसांडी थाना के हैसलाग गांव के अशोक यादव है तथा चालक फरार हो गया है। ज्ञात हो कि हाईवा कोयला डंप करके कटकमसांडी से वापस चतरा की ओर जा रहा था। टक्कर इतना जोरदार था कि खडे ट्रक के आगे बिजली के खंभे तोड़कर 10 मीटर आगे ट्रक चला गया। इस तरह दिन प्रतिदिन हाईवा कभी घर में कभी बिजली के पोल में कभी चार दिवारी में, खड़े चार पहिया से बड़े वाहनों में पीछे से टक्कर मार जान माल का नुकसान कर रहे हैं। जिसे देखने वाला ना तो प्रशासन ही है और ना ही पहल करने वाला सरकार।