आजादी के बाद पहली बार बन रहे सड़क निर्माण में घटिया कार्य पर ग्रामीणों ने किया विरोध, कनिय अभियंता ने निर्माण कार्य पर लगाई रोक

0
486

 

मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के कदगावां खुर्द गांव के हरिजन टोला में आजादी के बाद पहली बार पक्की सडक निर्माण के लिए सरकार की योजना पहुंची। पर संवेदक द्वारा घटीया निर्माण किए जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया, तो कनिय अभियंता ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार कदगावांखुर्द के संजय राम के घर से लेड्डिया नदी तक 1.62 किलोमीटर सड़क का निर्माण प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना से किया जा रहा है। जिसकी प्राकलित राशि लगभग 1 करोड़ 65 लाख रुपया है। वहीं रामकुमार आहर से मंडप तक लगभग 600 मीटर तक पीसीसी सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व प्रमुख सह भाजपा मंडल अध्यक्ष बिक्रम कुमार सिंह के अलावा वरीय पदाधिकारियों से किया। ग्रामीणों का अरोप है कि क्रियान्वन एजेंसी सोनी देवी के द्वारा घटिया सीमेंट, मिट्टी युक्त बालू तथा डस्ट व चिप्स मिलावट कर पीसीसी ढलाई कर गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणो के शिकायत पर विभाग ने संज्ञान लिया और कनिय अभियंता ग्रिन्दर कुमार शर्मा जांच करने पहुंचे। जहां शिकायत को सही पाया और पीसीसी ढलाई कार्य पर रोक लगाने के साथ पीसीसी ढलाई उखाड़ने के साथ गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया। इस विषय में कनिय अभियंता ने बताया कि शिकायत सही पाने के बाद कार्य रोक दी गई है और गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करने का निर्देश दिया गया है। निर्माण कार्य में विभागीय निर्देश को संवेदक द्वारा अवहेलना की जा रही है। जिसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से करने के साथ गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण करवाने की बात कही।