
चतरा। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गजवा पंचायत अन्तर्गत टेटरवार गांव में दहेज लोभियों द्वारा विवाहिता की हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने गांव के पिंटू यादव की पत्नी रूबी देवी का शव संदिग्ध अवस्था में घर में ही फांसी के फंदे पर झूलता बरामद किया है। जिसके बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतिका के मायके वालों के शिकायत पर मृतिका की गोतनी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पति पिंटू यादव समेत अन्य ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच में पुलिस जुट गई है। प्रभारी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मृतिका के पति समेंत अन्य ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर भी अभियान तेज कर दिया गया है। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव की रूबी का गजवा पंचायत अंतर्गत टेटरवार गांव में शादी हुई थी। जहां परिजनों के अनुसार देर रात पहले उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। उसके बाद जब उसकी जान चली गई तो अपने गुनाहों पर पर्दा डालने के नियत से उसके पति और ससुराल वालों ने उसके शव को घर में लटका दिया और हत्या के घिनौने अपराध को आत्महत्या में बदलने की साजिश रच डाली।