2 लाख में नाबालिग बेटी ने मां पर राजस्थान के युवक के पास बेचने का लगाया अरोप, 3 महीने पहले अधेड़ युवक के साथ हुई शादी, ससुराल छोड़ मायके पहुंची नाबालिक, ससुराल जाने से किया इंकार, मिलने पहुंचे पति और ससुर को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर कर रही पुछताछ

0
594

 

कोडरमाः जिले के तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत असनाबाद में बाल विवाह और बाल तस्करी का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। फिलहाल पुलिस चाईल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी के सहयोग से मामले को खंगालने में जुटी है। 15 साल की नाबालिग लड़की का 3 महीने पहले राजस्थान के एक युवक के साथ शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद युवक नाबालिग के साथ मारपीट करता था और लड़की ससुराल से भागकर मायके असनाबाद पहुंच गई, तो मामले का खुलासा हुआ। नाबालिग ने कम उम्र में ही जबरदस्ती राजस्थान के युवक के साथ शादी कराने का आरोप अपनी मां और बुआ पर लगाते हुए 2 लाख में बेचने की भी बात कही है। मामले की जानकारी चाइल्ड लाइन को हुई तो सीडब्ल्यूसी को सूचना देते हुए पुलिस के सहयोग से नाबालिग का रेस्क्यू किया गया। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग के साथ शादी रचाने वाले युवक और उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं नाबालिक की बड़ी बहन की शादी भी राजस्थान में होने की बात सामने आई है। सीडब्ल्यूसी सदस्य शैलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की नाबालिक लड़की का बयान दर्ज कराया जा रहा है, मामला बाल विवाह और बाल तस्करी से जुड़ा है, जिसमें जांच के बाद कारवाई की जाएगी।