मयूरहंड(चतरा)। विनोद कुमार हो सकते हैं इंडियन बैंक के नए एमडी और सीईओ, एफएसआईबी ने की नाम की सिफारिश। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने शनिवार को चेन्नई स्थित इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक के लिए विनोद कुमार के नाम की सिफारिश की। पंजाब नेशनल बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत कुमार अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं, जो एसएल जैन का स्थान लेंगे। एफएसआईबी ने चयन प्रक्रिया के परिणाम की घोषणा करते हुए एक बयान में ब्यूरो ने कहा कि रविवार को 15 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया गया। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति करेगी। श्री कुमार मुलतः मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के मायापुर निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक नकुलदेव सिंह के पुत्र हैं। सीईओ पद के लिए सिफारिश पर क्षेत्र के रणधीर सिंह, मालिक बाबू, मालेश्वर सिंह, मनोज कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह आदि ने बधाई दी है।