बिरहोर गांव पहुंची पिरामल फाउंडेशन की टीम

0
235

कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के नवादा पंचायत अंतर्गत बिरहोर गांव टयाक्रम पहुंच कर पंचायत को सशक्त बनाने को लेकर पिरामल फाउंडेशन के टीम गांव पहुंच कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। पंचायत सशक्त बने इसके लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, इलेक्ट्रिसिटी, बुनियादी सुविधा समेत कई बिन्दुओं पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। इसमें पंचायत के मुखिया भरत यादव, पिरामल फाउंडेशन सीओई शांत कृष्णा, डिस्ट्रिक्ट लीड अमित भारती, गांधी फैलो आदित्य राज, प्रदीप कुमार, पिरामल फाउंडेशन के स्वयं सेवक उमेश पासवान,कपिल कुमार, पंचायत स्वयं सेवक संतोष भोक्ता,शिक्षक,आंगनवाड़ी सेविका, सहिया एवं ग्रामीण शामिल थे।