झारखण्ड/गुमला: शनिवार को चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ बीएसएनएल कार्यालय पहुंच कर बीएसएनल गुमला के एसडीओ राजीव रंजन से मुलाकात किया और उपभोक्ताओं के समस्याओं का निदान हेतु चर्चा किये, ज्ञात रहे कि विगत दो-तीन दिनों से बीएसएनल का जो पुराना कनेक्शन था उसके उपभोक्ताओं को बकाया राशि के लिए नोटिस दिया जा रहा था जिसकी जानकारी चेंबर अध्यक्ष तक पहुंची उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि आज 12, 13 साल के बाद इतना बिल आ रहा है, इसके लिए कोई रास्ता निकाला जाए, चेंबर अध्यक्ष संज्ञान में लेते हुए बीएसएनल ऑफिस पहुंचे उनके साथ राजेश लोहानी, अभिजीत जायसवाल, मोहम्मद इम्तियाज मिनी, लालचन्द फोगला जी भी मौजूद थे अध्यक्ष ने बीएसएनल एसडीओ पर दबाव बनाया के जो भी बकाया राशि का बिल आ रहा है उसका 20 परसेंट लेकर ही उपभोक्ताओं को बरी किया जाए चर्चा होने के बाद यह तय हुआ के बकाया राशि का सिर्फ 40% दिया जाए और मामला यहीं खत्म किया जाय जिस पर सब की सहमति बनी विभाग के तरफ से एसडीओ के अलावा मोहम्मद तबरेज जी और रायधर साहू जी उपस्थित थे, और इसी वक्त कई उपभोक्ताओं ने जैसे लालचंद फोगला, राजू नरसरिया प्रकाश कुमार, पंकज कुमार आदि ने अपने बिल का 40% देकर राशिद प्राप्त किया और मामले से मुक्त हुए चंबल अध्यक्ष राजेश सिंह ने बाकी उपभोक्ताओं से आह्वान किया के जिनका भी बिल आया है वह बिल का 40% देकर अपना रसीद प्राप्त करें और इस मामले से मुक्त हो ।