यात्री वाहन की चपेट में आने से होटल संचालक की मौत

0
355

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिला ओपी क्षेत्र के बिरहु चौक में शुक्रवार सुबह परिवर्तन नामक बस के चपेट में आने से ईद गांव निवासी 58 वर्षीय नारायण राम की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर बस एवं बस चालक को अपने कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बिरहु चौक में बारा-कचरी का दुकान चलाता था और वह सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच वाहन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग तत्काल इलाज के लिए उसे हजारीबाग ले गये, जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पूरे बिरहु चौक में सन्नाटा छा गया। लोग अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद कर मृतक के घर पहुंचे। पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और हिट एंड रन के तहत मिलने वाले राशि अविलंब दिलाने की मांग की है।