डीएवी स्कूल में शोक सभा का आयोजन

0
129

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। एनटीपीसी नार्थ करनपुरा द्वारा टंडवा प्रखंड मुख्यालय में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल राजेश्वर सिंह के असमय निधन पर शोक सभा का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें शिक्षकों, छात्र-छात्राओं समेत कर्मचारियों ने दिवंगत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात एक मिनट का मौन धारण कर संवेदना व्यक्त किया। लोगों ने दिवंगत द्वारा विद्यालय के विकास में उनके अपूरणीय योगदानों का स्मरण करते हुवे कहा कि दूरदर्शी नेतृत्व उत्कृष्टता से विद्यार्थियों के दिलों में जो छाप छोड़ी है वो सदैव चिर स्मरणीय रहेगा। ज्ञात हो कि रांची के मेडिका अस्पताल में दिवंगत का इलाज चल रहा था, इसी दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।