न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बलबल में लगे मेले का असर बलबल पहुंचने वालें संड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। गिद्धौर से लगभग 15 किलोमीटर बलबल व पत्थलगड़ा व हजारीबाग के कटकमसांड़ी के सड़कों पर भी दिखा। दिनभर मेले के कारण अहले सुबह से देर रात तक भारी संख्या में वाहनों का आवागमन होते रहा। वहीं गिद्धौर चौक में बलबल तक 15 किलो मिटर संड़क पर मेले का असर वाहनों के परिचालन में दिखा। दुसरी ओर देर शाम गिद्धौर मैन चौक से बड़की नदी एवं चतरा रोड में सलिमपुर तक चार पहिया, तीन पहिया व बस की लंबी कतारें घंटों तक लगी रही।