सीओ व मुखिया ने बिरहोर परिवारों के बीच किया चूड़ा, तिलकुट व गुड़ का वितरण

newsscale
1 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। मंगलवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत शीतलपुर टोला में निवास करने वाले बिरहोर परिवारों के बीच अंचलाधिकारी उदल राम व मुखिया संदीप सुमन के संयुक्त रूप में चूड़ा, तिलकुट व गुड़ का वितरण कर मकरसंक्रांति का पर्व मनाया। अंचलाधिकारी ने बताया कि हर सुख-दुख में क्षेत्र के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कर्मी बिरहोर परिवारों को हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं। प्रत्येक त्योहार एंव कार्यक्रमों में प्रतिनिधि इनके निवास स्थान पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होकर हर संभव मद्द व करने के साथ सहयोग करते हैं। आगे उन्होंने बताया कि शीतलपुर में कुल रिहोर परिवारों की संख्या 28 है। मौके पर समाजसेवी तुलसी महतो, सहायक शिक्षक देवकी राम दांगी, लालू बिरहोर, सोना बिरहोर, शुक्र बिरहोर, सरती देवी, रंजु देवी बबीता देवी आदि बिरहोर पिरवार के लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *