न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत चतरा-हजारीबाग बॉर्डर के समीप बलबल में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुगलवार को 15 दिवसीय पशु मेला का शुभारंभ समारोहपूर्वक मेला प्रबंधन समिति के तत्वाधान में किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद कालीचरण सिंह व विधायक कुमार उज्जवल दास के अनुपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष ममता कुमारी, पूर्व विधायक प्रकाश भोक्ता, जिप सदस्या अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव व मुखिया जगदीश यादव आदि ने संयुक्त रुप से नारियल फोड व फीता काटने के उपरांत दीपेंद्र पांडेय एवं उपेंद्र पांडेय के गणेश वंदना एवं शंख ध्वनि के साथ किया गया। मकर संक्रांति पर बलबल में लगने वाला मेले में 14 जनवरी को लगभग 40000 श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जो नदी से लेकर गर्म कुंड में स्नान कर मां बागेश्वरी माता की पूजा अर्चना करने के बाद नदी के किनारे बैठकर चूड़ा दही तिलकुट गुड का भोजन किया। उसके बाद मेले में अनेकों प्रकार के हिंडोला, डांस बूगी-बूगी आदि का आनंद उठाए। वहीं मेले में प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनात की गई है। मेले में झारखंड के साथ बिहार, उड़ीसा व बंगाल जैसे पड़ोसी राज्यों से भी व्यापारी पशुओं को लेकर बिक्री करने आते हैं। साथ ही मेले का आनंद भी बाहर के राज्यों से लोग पहुंचते हैं। इस वर्ष पिछले 6 वर्ष से अधिक भीड 14 जनवरी को़ देखी गई। मेले के सफल संचालन में बीडीओ राहुले देव, अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मेला प्रबंधन समिति के निर्मल गोप, विकास लाल, प्रभु यादव, सुरेश यादव, बालेश्वर यादव, विकास कुमार एवं द्वारी पंचायत के लोग अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
15 दिवसीय बलबल में पशु मेला का समारोहपूर्वक हुआ शुभारंभ, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग, गरम कुंड में लगाई डुबकी
Leave a comment