गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मंझगांवा गांव के खाता नंबर 16 व प्लॉट नंबर 23 में पांच लोगों द्वारा घर बनाकर अतिक्रमण किये जाने पर की गई कार्रवाई। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सनि राज के निर्देशानुसार उपरोक्त गैरमंजुरवा प्लॉट में यदुनंदन यादव, श्रवण यादव, मुकेश यादव व अजय दास सभी बारीसाखी एवं विकास दांगी मंझगांवा द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। इस मामले में अंचल कार्यालय के द्वारा झारखंड लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के तहत अवैध निर्माण किए लोगों को वाद संख्या 1/24-25 के तहत अवैध निर्माण किए लोगों को अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा 3 के प्रपत्र वन में विधिवत नोटिस किया गया था। इसके उपरांत अतिक्रमण अधिनियम धारा 6(1)(ई) के अंतर्गत प्रपत्र दो में अतिक्रमण हटाने हेतु 6 जनवरी तक आदेश निर्गत किया गया था। परंतु उपरोक्त लोगों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। इसके उपरांत कार्यालय के पत्रांक 14, 9 जनवरी के आलोक में अंचल प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ 10 जनवरी को अवैध निर्माण को ध्वस्त करते हुए सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया। अंचलाधिकारी अनंत सयनम विश्वकर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी ग्रामीण सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण ना करें और ना हीं किसी को करने दे या प्रोत्साहन करें। मौके पर कर्मचारी प्रमोद कुमार सिंह, पप्पू कुमार यादव, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।