न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में परिवार नियोजन के तहत शिविर लगाकर 33 महिला एवं एक पुरुष का बंध्याकरण किया गया। यह कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव के देख-रेख में किया गया एवं ऑपरेशन डॉ. अर्जुन जायसवाल के द्वारा किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को निःशुल्क बंध्याकरण शिविर लगाया जात है। बंध्याकरण करवाने वाले व्यक्ति को प्रोत्साहन राशि के रूप में महिला को 2000 और पुरुष को 3000 दिया जाता है। ऑपरेशन के लिए आए एक बुजुर्ग व्यक्ति जो ठंड से परेशान दिख रहे थे। उन्हें प्रभारी ने मौके पर उपस्थित सम्माननीय सेवानिवृत्ति शिक्षक के राजबल्लभ पांडेय के द्वारा कंबल प्रदान किया। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी एवं सहिया आदि उपस्थित थे।
परिवार नियोजन के तहत 33 महिला एवं एक पुरुष की हुई एनएसबी
For You