*पहले दिन कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया जबकि 32 नामांकन पत्र एवं 2 मतदाता सूची बिक्री हुई* * चेंबर ऑफ कॉमर्स गुमला के आम चुनाव 2025 की सरगर्मी तेज हुई,*

0
120

झारखण्ड/गुमला -गुमला चेम्बर ऑफ कॉमर्स गुमला के आम चुनाव 2025 हेतु चेम्बर कार्यालय में मुख्य चुनाव पदाधिकारी व सहायक चुनाव पदाधिकारी के समक्ष कुल 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज किया है।व्यापारियों के अनुरोध पर चुनाव को लेकर आज दिनांक 8 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक चेम्बर कार्यालय खोला गया जिसमें कुल 32 नामांकन पत्र व 2 मतदाता सूची की बिक्री हुई तथा पुनः अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक चुनाव हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री में 4 व् 1 मतदाता सूची एवं कुल 21 नामांकन हुई।वहीं 9 जनवरी को भी अप० 3 बजे से 5 बजे तक* नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन होगा।मुख्य चुनाव पदाधिकारी के अनुसार कई निर्दलीय प्रत्याशियों व टीम लीडर ने भी अपना नामांकन पत्र व मतदाता सूची खरीदा है।जिसमें राजेश कुमार सिंह, प्रणय कुमार साहू, अनिकेत कुमार, पंकज खंडेलवाल, प्रतिक कुमार अग्रवाल, सोनू एच डी, शंकर लाल साहू के नाम हैं ।वहीं नामांकन भरने वालों में* दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, पंकज खंडेलवाल, प्रतिक कुमार अग्रवाल (सोनू), प्रणय कुमार साहू (बिट्टू), राहुल केशरी, अनिकेत कुमार, सोनी देवी, नीरज कुमार गुप्ता, राजेश लोहानी, अभिजीत कुमार जयसवाल (रॉकी), गुरमीत सिंह, आदित्य कुमार गुप्ता, गुन्नू शर्मा, अमित मंत्री (गोलू), मुनी लाल साहू, रितेश कुमार गुप्ता, मो० इम्तियाज, बबलू वर्मा, अमित मंत्री के नामांकन हुए।सभी व्यापारी बंधु से अपील की जो व्यापारी आम चुनाव में चुनाव में खड़े होना चाहते हैं वे ससमय कल उपस्थित होकर अपना अपना नामांकन कर सकते हैं।*
मौके पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी रमेश कुमार चीनी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पवन कुमार अग्रवाल, हिमांशु केशरी, दिनेश अग्रवाल, सत्यनारायण पटेल, चेम्बर के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कसेरा, बृज किशोर फोगला, आनंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।