झारखण्ड/गुमला: आंजनधाम में आज के बहुप्रतीक्षित प्रदेश कार्यसमिति सम्मेलन में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी गुप्ता ने सर्वसम्मति से गुमला के दिलीप कुमार नीलेश को झारखण्ड प्रदेश का अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। इसके पहले कल लगभग रात्रि 10:00 ही समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राष्ट्रीय स्तर के विशिष्ट अतिथियों का झारखण्ड में गुमला के पावन धरा में पधारते ही गुमला जिला के तेली समाज को एकबारगी भाव-विभोर कर दिया, समाज के लोगों की महाकुंभ सी उपस्थिति में मुख्य अतिथियों का पारंपरिक तरीके से ऐतिहासिक स्वागत सत्कार कर मंचासीन कराया गया। तत्पश्चात तेली समाज के कुलदेवी माँ कर्मा देवी एवं समाज मुख्य पुरोधा भामाशाह के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दिप-प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारंभ की गई,सभी स्थानीय स्वजातीय गणमान्य नेताओं ने सभी अतिथियों को गुमला के सांस्कृतिक एवं धार्मिक धरोहर टांगीनाथ धाम, रामरेखा धाम, आंजनधाम, एवं ऐतिहासिक धरोहर के प्रतीक नवरत्न गढ़ और पालकोट के प्रतीक चिन्ह सम्मिलित एक प्रतीक चिन्ह सहित बुके, शॉल, अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया, साथ ही राज्य के विभिन्न जिलों से आये जिला अध्यक्षों एवं उनके साथ आये प्रतिनिधियों को भी बेमिसाल स्वागत-सत्कार किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश जी, मंच का संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री बिनोद कुमार साह ने किया। मुख्य अतिथि साहू मुरारी गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा समाजिक महासंगठन राष्ट्रीय स्तर पर सुचारू रूप से व्यवस्थित तरीके से कार्य कर रहा है और यह देश के सभी राज्यों में विद्दमान है, हमारा महासंगठन अपने समाज के विभिन्न धड़ों में फैले विसंगतियों को दूर कर एकीकरण के रास्ते पर सफलता पूर्वक चल रही है, और समयानुसार अपने पदाधिकारियों का संगठनात्मक नियुक्ति भी करती है, इसके अलावे विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री राम ललित गुप्ता ने तेली समाज में अबतक के प्रगति हुए संगठन के उत्थान का खाका पेश किए राष्ट्रीय अपर महामंत्री दीनदयाल साहू ने समाज के लोगों को अपने बच्चों को शिक्षा में विशेष ध्यान देने की बात कही राष्ट्रीय महामंत्री त्रिवेणी प्रसाद साहू ने उपस्थित समाज के लोगों को कोई भी सामाजिक अफवाह और कुरीतियों को समाप्त करने की बात की उन्होंने कहा कि इन्हीं कुरीतियों ने समाज का काफी नुकसान किया हैराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू ने अपने सम्बोधन में समाज के प्रति एकजुट रहकर देश एवं राज्य के प्रति एक सकारात्मक कार्य करने पर बल दिया, क्योंकि इन्हीं कमी के चलते हमारा समाज अबतक सुराज से दूर है उसे हरहाल में हासिल करना है, नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार नीलेश ने मंचासीन अतिथियों एवं सम्मेलन में उपस्थित जन समूह को विश्वास दिलाया कि तीन माह के अंदर प्रदेश संगठन एवं राज्य के सभी जिलों का कार्यशील ढांचा खड़ा कर दिया जाएगा।साथ ही नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश युवा अध्यक्ष के रूप में धनवाद से विकास कुमार साहू जी को एवं गुमला जिला अध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार लाल के नाम की घोषणा कीउसके अलावे सफल कार्यक्रम के लिए टोटो, मड़वा ग्राम, खरका ग्राम के सभी युवा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री (1) राम ललित गुप्ता (2) त्रिवेणी प्रसाद साहू, राष्ट्रीय अपर महामंत्री श्री दीनदयाल साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार साहू के अलावे नवमनोनित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप नीलेश प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिनाथ साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू, युवा अध्यक्ष विकास कुमार साहू, नवमनोनित जिला अध्यक्ष महेश कुमार लाल, गोड्डा के जिला अध्यक्ष राजकुमार साहू तूफानी, गढ़वा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, लोहरदगा जिला अध्यक्ष आदित्य साहू, बोकारो जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, टोटो से अशोक साहू, एवं शिवा साहू सहित पूरे झारखण्ड राज्य से जिला अध्यक्षों के साथ आये प्रतिनिधि एवं गुमला जिला के सभी प्रखंडों मंडल के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।