न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज की बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर हुई। जहां निर्णय लिया गया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में संस्कृत की पढ़ाई अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। जिसे लेकर 7 जनवरी को प्रखंड परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन पत्र सौपना है। जिसमें प्रखंड के अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों को उपस्थित हो एकजुड़ता दिखाना है। कहा गया कि प्रखंड के जाने-माने एवं कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के लोग इस कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होते हैं, तो जिला द्वारा कार्रवाई की जाएगी। तत्य पश्चात 13 जनवरी को जिले में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने हेतु प्रखंड से सभी विप्र बंधुओं को सामूहिक तौर से तिलक-चंदन, शंक के साथ अपने-अपने पोशाक में पहुंचना भी अत्यंत जरूरी है। ताकि अपनी पहचान दूर-दूर तक लोगों के बीच हो सके। बैठक में लंबोदर पांडेय, दुलार पांडेय, श्रीकांत पांडेय, बनवारी पांडेय, नीतीश कुमार पांडेय, पंकज कुमार पांडेय, राजकुमार पांडेय, जमुना पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, सत्यदेव पांडेय, प्रदीप पांडेय (पिंणडारकोण), विजय पांडेय, सचिन पांडेय व यदुनंदन पांडेय आदि उपस्थित थे।