पत्रकार हत्या पर प्रतापपुर में शोकसभा व कैडल मार्च का आयोजन, सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

newsscale
3 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। छत्तीसगढ़-बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार के निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को प्रतापपुर प्रखंड पत्रकार संघ की ओर से शोकसभा व कैडल मार्च निकाला गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चतरा प्रेस कल्ब के अध्यक्ष सुनिल कश्यप, धर्मेन्द्र पाठक, संतोष कुमार, मो. रिजवान, संरक्षक कमलापति पान्डेय, अरविन्द सिंह व जनप्रतिनिधी के साथ प्रशासन के लोग विशेष रुप से शामिल हए। कैडल मार्च में शामिल पत्रकार मुख्यालय महावीर मंदिर से मुख्य चौक पहुंचकर शहिद पत्रकार के फोटो पर पुष्ष अर्पित कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया और सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वहीं कैंडल माचर्् में शामिल पत्रकारों व प्रतिनिधियों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा की इन दिनो सच को दिखाने पर पत्रकारों को धमकी देने के साथ हत्या किया जाता है। छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंन्द्रकार को सच्च खबर दिखाने पर असमाजिक लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दिया गया है। ऐसे निर्मम हत्या करने वाले दोषियो को फांसी के सजा मिले, ताकी कोई भी पत्रकार को अंगूली नही दिखाए। सरकार इस घटना को संज्ञान में लेकर पत्रकार हित में कानूनी बनाए, पत्रकार एवं परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए जीवन बीमा करे, ताकी पत्रकार आवाज को बुलंद कर सच दिखा सकें। प्रेस कल्ब चतरा के अध्यक्ष सुनिल कश्यप, धर्मेन्द्र पाठक, कपिल पासवान, मिस्टर आलम, संतोष राणा, भोला प्रसाद, विहारी कुमार, अमरेश सिंह, रामजी पासवान आदि ने कहा की यह लोकतंत्र की हत्या है, सरकार इस मामले को संज्ञान में लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द बनाए। मौके पर विधायक पुत्र विवेक कुमार, सुर्यदेव यादव, हजारी प्रसाद, सन्मुख यादव, विरेन्द्र यादव, रविन्द्र कुमार राबो, सुरेन्द्र भारती, अशलम अंसारी, संजय राम, मुकेश सिंह, जगदीश यादव, जितेन्द्र सार्थक, विनोद गुप्ता, शाहनसा खान, आकाश कुमार, मिथलेश कुमार सोनु, नागेन्द्र यादव, लखन यादव, सुबोध दांगी, शुभम कुमार, विपिन कुमार, मुर्शिद खान, पवन कुमार, रामजी प्रसाद, महेश पासवान, मो रिजवान, नित्यानंन्द प्रसाद, एएसआई श्री राम, पत्रकार नन्दकिशोर यादव, अजीत पान्डेय, सतेन्द्र प्रसाद, सतीश पान्डेय, संतोष पाठक, चंदन चौधरी, विकास कुमार, अनुज कुमार चंन्द्रवंशी, अजय राज आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *