पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च, शांतिपूर्ण प्रदर्शन में शामिल हुए पत्रकार व जनप्रतिनिधि

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी(चतरा)। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में सोमवार को इटखोरी प्रखंड मुख्यालय में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च चतरा प्रेस क्लब के नेतृत्व में निकाला गया। इस दौरान पत्रकारों और स्थानीय नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च मिडिल स्कूल से शुरू होकर बजरंगबली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पत्रकार सुरक्षा की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की। चतरा प्रेस क्लब के सदस्यों ने इस दौरान कहा कि मुकेश चंद्राकर की हत्या लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। सभी ने सरकार से त्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान सभी ने दिवंगत पत्रकार के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रंधीर सिंह, अनूज पांडेय, संतोष केशरी, पंकज सिंह, रवि भूषण सिन्हा, महेश प्रजापति, बिजेश सिन्हा, रवि दांगी, कुबेर सिंह, अजय चौरसिया, अमित सिंह, भाजपा नेता मृत्युंजय सिंह, टुन्नी सिंह, रत्न शर्मा, सतीश सिंह, जगदीश यादव, कृष्णा साव, रंजय भारती, भरत साव, सुधीर राय, जयकुमार दास, अंकित सिंह, संजय सिंह, अंजू सिंह, अनिल सिंह आदि शामिल थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *