मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के अंजनवा जलाशय में नुतन वर्ष के आगमन पर रविवार को वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन जी 13 के बैनर तले किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने केक काटकर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना के साथ नुतन वर्ष का स्वागत किया।
इसके उपरांत भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोगों के साथ अतिथियों ने लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी, ध्रमेंद्र दांगी, मनोज दांगी, मुखिया अशोक कुमार भुईयां, जय प्रकाश सिंह, लखन यादव,संतोष यादव आदि ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में चंद्रदेव गोप, श्याम प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, पिंटू सिंह, मनीष कुमार सिंह, रविश कुमार सिंह, विकास रविदास ,रामभरोस यादव के अलावा भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे।